मेरी मौत तुम सिंगल कॉलम खबर मत बनना बनों तो पहले पन्ने की लीड बनना हो कोई तुमसे बड़ी खबर तो तुम कम से कम एंकर बनना एक नजर में सिमटी तो जान न पाएगा कोई मुझे खबर पढ़कर अगली खबर पर चला जाएगा रिपोर्टर हूं कम से कम किसी की बायलाइन बनना मेरी मौत तुम सिंगल कॉलम खबर मत बनना तेरा शीर्षक हो ऐसा, जो कभी पहले न लिखा हो वैसा पहले पन्ने की लीड बनो तो फीचर पन्ने स्पेशल पेज बनना मेरी मौत तुम सिंगल कॉलम खबर मत बनना वास्ता हैं तुम्हें उस काली स्याही का तुम बनाना हेडलाइन मेरी विदाई का मेरी मौत से दिल सबका बेहाल हुआ है काम करा है ऐसा कि जमाना निहाल हुआ है। -निहाल सिंह
Blog of Journalist Nihal Singh