My Home India: फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में सलमान (Salman Khan) एक बच्ची को उसके घर तक पहुंचाने के लिए बॉर्डर पार कर जाते हैं. अगर आप सुनील देवधर (Sunil Deodhar) को देखेंगे तो असल बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) नजर आएंगे. ये अपनी संस्था माय होम इंडिया (My Home India) के तहत घर से किसी भी कारण से दूर हुए बच्चों को ढूंढ कर पहले बाल गृह और फिर अपने घर तक पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं. अब तक 2400 बच्चों को उन पर हो रहे जुल्मों से मुक्ति दिलाकर उन्हें आसरा दिला चुके हैं.
#MyHomeIndia #SunilDeodhar #DainikJagran

प्रिय मान्यवर, बंधुवर में आपको सूचित कर रहा रहा हु कि में निहाल सिंह मेने भीम राव अम्बेडकर कॉलेज से पत्रकारिता कि पढाई को पूरा कर लिया हैं.. और आप अवगत होंगे कि हर विद्याथी को कॉलेज से निकलने क बाद एक नौकरी कि तलाश होती हैं.. इस तरह मुझे भी एक नौकरी कि तलाश हैं... आप पिछले लगभग दो वर्ष से मेरे व्यवहार से भी से भी अच्छी तरह परिचित हो गये होंगे. और नौकरी किसी भी संस्थान में मिले चाहे और प्रिंट और चाहे और किसी में भी में तैयार हु. बस में किसी भी तरह से शुरुवात करना चाहता हु. मुझे आशा हैं कि आप किसी न किसी रूप में मेरी मदद करेंगे ... जब आपको लगे कि आप मेरी मदद कर सकते हैं तो कृपया मुझे बस एक फोन कॉल कर दे में इस मेल के साथ अपना रिज्यूमे भी सेंड कर रहा हु आप देख ले.. धन्यवाद निहाल सिंह E- MAIL- nspalsingh@gmail.com CURRICULUM VITAE NIHAL SINGH M o b il e : 0 E - M a il : nspalsingh@gmail.com. Blog : aatejate.blogspot.com. Career Objectives:- Looking for a position in a result-oriented organization whe
Comments
Post a Comment