दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में “ माई होम इंडिया ” NGO द्वारा आयोजित “ नेस्ट-फेस्ट 2018 ’ कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्यों के नूतन छात्रों का स्वागत किया गया। इस सांस्कृतिक व संगीतमय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के गृहमंंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर को जिगर का टुकड़ा बताते हुये कहा कि इन राज्यों के विकास के बिना भारत के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर के नागरिकों की मदद से वहां उग्रवाद को दबाने और शांति का माहौल बनाने में सफलता हासिल की है। नेस्ट फेस्ट कार्यक्रम में नार्थ ईस्ट के युवाओं के संबोधित करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री उत्तर पूर्व राज्यों को “ अष्ट लक्ष्मी ” बनाने के संकल्प से आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने युवाओं और उनकी दक्षता के बल पर इन्हें विकसित राज्य बनाने के सपने को जरुर पूरा करेंगे। तालकटोरा में अपने भाषण में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि माई होम इंडिया जैसे देश को जोड़ने का काम कर रही है, वैसे ही हमारी सरकार कनेक्टिविटी क्रांति पर काम कर रही
Blog of Journalist Nihal Singh